Dunki Movie Story In Hindi : शाहरुख की नई फिल्म डंकी की कहानी जो आपको रुला देगी

fentanews
9 Min Read

Dunki Movie Story In Hindi : साल 2023 की Shahrukh khan के करियर की सबसे बड़ी मूवी डंकी जो कि अभी रिलीज होने वाली है | इस फिल्म को लेकर SRK के फैन में खलबली मची हुई है | आज के जमाने में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो भी अपने सुपरस्टार की मूवी रिलीज होते ही उसे मूवी के सारे टिकट खरीद लेते हैं |

आज तक जो भी मूवी Shahrukh khan ने बनाई है ज्यादातर मूवी सुपर डुपर हिट रही है और यह उनके करियर की सबसे बड़ी मूवी आने वाली है | इस मूवी की कहानी थोड़ी अलग ही है तो चलिए अब हम बात करते हैं इस मूवी की कहानी और डंकी से रिलेटेड कुछ ऐसे पॉइंट जो कि आपको नहीं पता होंगे |

Dunki Movie Story In Hindi : Dunki Movie Story

Dunki Movie story : Shahrukh khan ने आने वाले साल में अपनी बहुत सारी सुपरहिट मूवी दिए उन्हें में से सबसे ऊपर आने वाली है डंकी | Shahrukh khan की मूवी डंकी को लेकर बहुत सारी बातें ऐसी निकाल के आ रही है जो की सुनने में थोड़ी अजीब लग रही है | मूवी के रिलीज होने से पहले ही | अपने फ्रेंड्स के बीच एक सस्पेंस बना कर रख दिया है | और क्यों ना बनाएं यह मूवी Shahrukh khan की होने वाली है जो की बॉलीवुड के किंग भी है |

Shahrukh khan की पुरानी दो मूवी जो की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी है अब ऐसा माना जा रहा है कि Shahrukh khan की नई मूवी डंकी जो कि अभी रिलीज होने वाली है वह इन मूवी से 2 गुना काम आएगी | हर कोई यही सोच रहा है कि जैसे पठान और जवान मूवी थी जो की क्रिया से भरी हुई थी डंकी मूवी भी इस तरीके की होने वाली है लेकिन Shahrukh khan ने एक इंटरव्यू में अपनी मूवी को लेकर खुलासा किया

जिसमें उन्होंने अपनी मूवी के स्टोरी के बारे में थोड़ी सी जानकारी दिए जिसमें उन्होंने कहा है कि पठान और जवान जो कि मेरी एक्शन मूवी रही है पर डंकी मूवी की कहानी इन सबसे बहुत ही ज्यादा अलग है इस मूवी में आपको Shahrukh khan अपनी फैमिली को संभालते हुए नजर आएंगे अपनी फैमिली के लिए वह पूरी जिंदगी स्ट्रगल करते नजर आएंगे तो चलिए अब हम और आगे की बात करते हैं और आपको बताते हैं की डंकी मूवी की कहानी में आपको क्या-क्या नजर आएगा

मूवी को Donkey, कहेंगे Dunki?

Dunki Movie Story In Hindi : इस बात का खुलासा खुद Shahrukh khan ने किया है जिसमें कि उन्होंने बताया है कि इस मूवी का असली नाम क्या है | Shahrukh khan ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अगर इस मूवी को अंग्रेजी में कहेंगे तो Donkey कहा जाएगा और अगर हिंदी में बात करें कहेंगे या तो इस मूवी को DUnki कहेंगे | इस मूवी का नाम Dunki ही होगा क्योंकि यह मूवी पंजाब से जुड़ी हुई है | मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं चलिए मैं आपको बताता हूं |

इस मूवी के अंदर आपको ऐसे किरदार नजर आएंगे जो कि अपने देश छोड़कर किसी और देश में काम करने के लिए जाते हैं और वहां से लौटकर वापस अपने देश नहीं आते | यह सारी चीज पंजाब से जुड़ी हुई है क्योंकि इस मूवी में Shahrukh khan आपको एक पंजाबी लुक में नजर आएंगे | इस मूवी के अंदर आपको इमोशन से भरी हुई कहानियां और इमोशनल डायलॉग भी देखने को मिलेंगे

घर वापस कैसे करवाएंगे शाहरुख

इस मूवी के में किरदार में हमें Shahrukh khan एक पंजाबी लुक में देखने को मिलेंगे सूत्रों के अनुसार यह पता चला है | की Shahrukh khan इस मूवी में पंजाबी व्यक्ति की भूमिका निभाने वाले हैं | जो की कनाडा जाना चाहते हैं लेकिन उनके पास घर वापस आने के लिए सही कागजात नहीं रहते हैं ऐसे में वह गुपचुप तरीके से Dunki फ्लाइट का इस्तेमाल करते हैं | क्योंकि आपको पता होगा कि एक देश से दूसरे देश आने में कागजात की कितनी अहमियत रहती है इनके बिना हम फ्लाइट में बेड भी नहीं सकते |

पर हमारे हीरो शाहरुख के पास सही कागजात नहीं होते ऐसे में वह फ्लाइट में छुपकर आते हैं | डंकी फ्लाइट की उड़ान का मतलब मैं आपको बता दूं कि किसी देश में चुपके से घुसना या फिर छोटे रास्तों से उसे शहर में जाना इन सबको कोर्ट बट में Dunki कहा जाता था | जब कोई एक व्यक्ति घूमने के लिए किसी दूसरे देश जाने के लिए वीजा अप्लाई करता है और उसे वीजा नहीं मिलता तो वह Dunki फ्लाइट की मदद से उसे देश में चल जाता है

Dunki Secret Codes

Dunki जब हमें इस मूवी में राजकुमार हिरानी की अब तक की फिल्म ग्राफ पर नजर डाले तो हमें यह पता चलता है कि उनकी ज्यादातर फिल्म सामाजिक समस्याओं को निराकरण पर बनी हुई है खासकर हमारे समाज में ऐसे लोग भी है जो की बुरी बात तो या फिर बुरे विचारों पर सवाल उठाते हैं | लोगों को यही लगता है कि यह मूवी सामाजिक समस्याओं पर हो सकती है | अगर हम इस फिल्म की रिलीज की बात करें तो

दोस्तों ऑफिशल न्यूज निकल गया लिए की है मूवी आपको क्रिसमस के टाइम पर देखने को मिलेगी क्योंकि इस टाइम ज्यादातर 4 से 5 दिनों की छुट्टी होती है जिसमें की सारे लोग फ्री रहेंगे और बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन भी ज्यादा होगा

फिल्म का नाम डंकी ही क्यों रखा

राजकुमार हिरानी अपनी सारी मूवी मैं किसी समस्या का समाधान करने पर से लेकर आते हैं या फिर जो हमारे अतीत में हो चुका है उन्हें लोगों के सामने लाने के लिए मूवी बनाते हैं सूत्रों से यह पता चला है कि बॉलीवुड में काम करने वाले लोगों ने यह बताया है कि दरअसल डंकी एक कोड वर्ड है |

यह सब एक गधे की उड़ान वाक्यांश से आया है जो की जो कि बिना किसी चीजों को या फिर इंसानों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचना है भारत में गधे को डंकी कहा जाता है | और इस मूवी में भी कुछ इसी तरीके से कम होता है इसलिए इस मूवी का नाम डंकी रखा गया है

अगर आपको मूवी से रिलेटेड या फिर न्यूज़ से रिलेटेड कोई सी भी अपडेट चाहिए तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल या फिर यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं जिससे कि आपको सबसे पहले हमारी न्यूज़ देखने को मिल जाएगी अगर आपको यह न्यूज़ अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी यह न्यूज़ शेयर कर सकते हो

Shah Rukh KhanHardy
Taapsee PannuManu
Boman IraniGulati
Vicky KaushalSukhi
Anil GroverBalli
Vikram KochharBuggu
Chris KayePolice Captain
Jeremy Wheeler—–
Attila Árpa —-
Dunki Movie Cast Real And Movie Name

Share This Article
Leave a comment