Best 5 Electric Cars in India 2024 : सबसे कम दामों में मिलेगी यह EV Cars

fentanews
8 Min Read
Best 5 Electric Cars in India 2024

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं भारत में पांच ऐसी Electric Cars जो की सबसे कम दामों पर आपको देखने को मिलेगी आने वाली समय मैं आपको सड़कों पर सिर्फ इलेक्ट्रिकल कर ही देखने को मिलेगी अब भी सोच रहे हो EV Car को लेने की तो इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं पांच ऐसी Electric Cars जो की सबसे कम दामों पर आपको इंडिया में देखने को मिलेगी अगर आपका बजट 20 लाख के अंदर है तो आप यह पांच Electric Cars ला सकते हो अपने घर

Best 5 Electric Cars in India 2024 : सबसे कम दामों में मिलेगी यह कर

भारतीय लोगों के बीच बड़ी मुसीबत सामने देखकर तो वह डीजल के भाव रोजाना दो से चार रुपए बढ़ रहे हैं इसलिए मैं अगर आप भी एक Electric Cars लेने की सोच रहे हो या फिर आपका विचार चल रहा है Electric Cars लेने तो आपके लिए यह आर्टिकल लिखा गया है जिसमें हम आपको बताने वाले हैं 20 लाख के अंदर सबसे अच्छी कर जो कि आप और आपकी फैमिली के लिए comfort रहेगी

आने वाली समय में पेट्रोल डीजल सब बहुत सारे लोग Electric Cars लेने की सोचेंगे अगर आप अभी Electric Cars लेने का सोच रहे हो या फिर विचार कर रहे हो तो यह पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं 5 ऐसी Electric Cars जो कि आपको सबसे कम दाम में इंडिया में देखने को मिलेगी क्योंकि आपने देखा होगा कि आजकल सभी लोग डीजल पेट्रोल वाली कर छोड़कर Electric Cars लेना पसंद कर रहे हैं |

Best 5 Electric Cars in India 2024 : TaTa Nexon EV

1.TaTa Nexon EV : यह कर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कर है जो कि आपको 20 लाख रुपए के बजट में देखने को मिलेंगे | टाटा नेक्सों आपको तीन वेरिएंट में देखने को मिलेगी टाटा की यह कर एक बार चार्ज करने पर 437 किलोमीटर चलती है | उसको तो पता ही होगा कि टाटा कंपनी की कोई सी भी चीज है बिल्ड क्वालिटी अच्छी होती|

अगर आपका मन टाटा कंपनी की कर खरीदने को हो रहा है तो सबसे पहले नंबर पर आप टाटा की यह कर रख सकते हो जो की 20 Lakh रुपए में आपको देखने को मिल जाएगी | टाटा कंपनी की टीवी कर 2021 से लांच हुई है और लॉन्च होते थे बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए जैसे की सबसे ज्यादा बिकने वाली TATA की थी टाटा कंपनी की यह CAR आपके दिल को छू जाएगी क्योंकि सबसे कम पैसे में आपको ऐसी CAR और ऐसे फीचर कहीं देखने को नहीं मिलेंगे

Best 5 Electric Cars in India 2024 : TaTa Nexon EV Max

2 TaTa Nexon EV Max: टाटा नेक्सों एव मैक्स यह दूसरा वेरिएंट है टाटा का जो कि आपको 14 लाख ₹30000 में देखने को मिले इस कर को एक बार चार्ज करने के बाद आप इसे 320 किलोमीटर चला सकते हो | अगर हम इस कर की डिमांड की बात करें तो टाटा नेक्सों के बाद टाटा नेक्सों एव में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कर है

जो कि आपको 14 लाख ₹30000 में देखने को मिलेगी | इस कर में आपको वह सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि डीजल और पेट्रोल कर में आपको देखने को मिलते हैं अगर आप भी अपनी पुरानी कर बचकर कोई इलेक्ट्रिकल नहीं कर खरीदने का सोच रहे हो तो उसके लिए भी कर परफेक्ट रहेगी

Best 5 Electric Cars in India 2024 : MG ZS EV

Best-5-ev-in-India-2024
Best-5-ev-in-India-2024

3.MG ZS EV: एमजी जेस Electric यह Car आपको थोड़ी महंगी देखने को मिलेगी लेकिन की दोनों कार्ड पर अच्छे फीचर्स भी आपको इस CAR मैं देखने को मिलेंगे | अगर हम इस कर की कीमत की बात करें तो दोस्तों पिछली दो कर जो कि टाटा की थी उनसे थोड़ी ज्यादा कीमत इस कर की देखने को मिलेगी और साथ ही साथ आपको इसमें अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे यह कर आपको 21 लाख 50000 में मिलेगी |

अगर इस कर कि हम रेंज की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर आपको 420 किलोमीटर तक आप इसे चला सकते हो इस कर में आपको लिथियम आयरन बैटरी पैक मिलता है | पिछली चार कारों में से सबसे बेस्ट कर यह कार्य किंतु यह कर सिर्फ एक बार चार्ज करने पर आपको 420 किलोमीटर तक यात्रा कर सकती है

Best 5 Electric Cars in India 2024 : TATA Tigor EV

Best 5 Electric Cars in India 2024
Best-5-ev-in-India-2024

4.TATA Tigor EV : टाटा कंपनी की यह कर आपको इस 11 LAKH रुपए में देखने को मिलेगी अगर इस साल की बात करें तो 2021 में सबसे ज्यादा Sell होने वाली कर में इस CAR का नाम भी आता है 2021 में 2611 यूनिट बेची गई थी इस CAR की की कीमत 11 LAKH हे | अगर हम बात करें को एक बार चार्ज करने पर इतना हम चला सकते हैं तो मैं आपको बता दूं इस बार चार्ज करने पर आप इसे 306 किलोमीटर चला सकते हैं | अगर आप EV CAR लेते हो तो आपको बार-बार पेट्रोल डीजल करवाने का टेंशन नहीं रहेगा साथ ही साथ आप उसे एक बार चार्ज करके लंबे समय तक चला सकते हो

Best 5 Electric Cars in India 2024 : Hyundai Kona EV

5. Hyundai Kona EV : यह CAR भारत की पहली EV CAR थी | जो की एक बात फुल चार्ज करने पर आपको 452 किलोमीटर की यात्रा कर सकती हैं| अगर हम इस कर की प्राइस की बात करें तो यह कर आपको 23 LAKH 80हजार रुपए में देखने को मिलेगी टाटा की यह कर आप और आपकी फैमिली की सेफ्टी के लिए बहुत ही शानदार रहेगी अगर आप यह कर खरीदना चाहते हो तो आपको यह कर किसी भी शोरूम पर देखने को मिल जाएगा

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो यह पोस्ट आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर करें और साथ ही साथ आदर सोशल मीडिया पर भी इसे शेयर करें हम भी यह आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो और साथ ही साथ आप अपना क्वेश्चन या फिर कोई सा भी सवाल नीचे कमेंट में हमसे कर सकते हो

Share This Article
Leave a comment